कोर्ट का उद्देश्य चेक के सुरक्षित इस्तेमाल के साथ ही उसका दुरप्रयोग रोकना भी है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं ये सुझाव
सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं ये सुझाव
- चेक में ऐसा कॉलम हो जिसमें उसके जारी करने का कारण भी लिखा हो।
- चेक में ऐसी व्यवस्था हो, जिससे उसके विवादित होते ही जारी करने वाले और लेने वाले की तुरंत पहचान हो सके।
-चेक के विवाद आने पर पुलिस को तुरंत दोनों पार्टियों के पते और अन्य विवरण उपलब्ध हो सकें।
- चेक पर अकाउंटहोल्डर की ईमेल सहित रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और स्थाई पता जैसी जानकारियां शामिल की जाएं।
- अभी यह सुझाव हैं
सुप्रीम कोर्ट ने जो भी कहा है वह अभी सुझाव हैं। कोर्ट ने यह सुझाव रिजर्व बैंक को दिए हैं। अब रिजर्व बैंक कोर्ट को बताएगा कि क्या पूरे सुझाव माने जा सकते हैं, या कुछ सुझाव माने जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment