Covid-19
1. WHO ने कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का नाम Covid-19 दिया गया है
2. कोरोना वायरस का पहला केस वुहान मे पाया गया था
3. Covid-19 के लिये सार्स-कोव 2 वायरस जिम्मेदार है
4. कोरोना वायरस के लक्षण बुखार खांसी और सांस लेने मे तकलीफ आदि हैं
5. इस वायरस का नाम कोरोना वायरस इसलिये पडा क्योंकि इसकी संरचना क्राउन (Crown) जैसी होती है
6. पहली बार कोरोना वायरस की पहचान 1960 मे हुई थी
7. कोरोना वायरस का नाम लैटिन भाषा से लिया गया है लैटिन भाषा मे कोरोना का अर्थ होता है - क्राउन (Crown)
8. इसका पूरा नाम है 2019 नोवेल कोरोना वायरस (2019-nCoV)
9. पहले कभी इस वायरस की पहचान नहीं हुई इसलिये इसे नोवेल नाम दिया गया है
10. शोध के अनुसार इस वायरस का खतरा वृद्दो उच्च रक्तचाप हृदय रोग फेंफडे की बीमारी कैंसर या मधुमेह से पीडित लोगो को अन्य की तुलना मे अधिक है
11. Covid-19 बीमारी एक पीडित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे फैल सकता है
12. अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है लेकिन इसका इलाज खोजा जा रहा है
13. इसकी अधिक जानकारी के लिये Helpline 011-23978046 व Email.-ncov2019@gmail.com दी गयी है
जनता कर्फ़्यू का मतलब है
जनता कर्फ़्यू का मतलब है जनता का पूर्ण रूप से घर पर रहना व अपने आस पास के लोगो का आना जाना बंद करना यानि कि जनता स्वयं अपने आप को बाहर निकालने से रोकेगीजी हाँ
जनता कर्फ़्यू क्यो लागू
किया गया था
इस दिन सभी प्रकार के बाजार को बंद कर दिया गया था
इस कर्फ़्यू का समय सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक था
सभी प्रकार के होटल आदि भी बंद थे
चारों ओर शांत ही शांत वातावरण था सड़क हाइवे व गली मे सन्नाटा पसर गया था
janta curfew, janata curfew, corona virus, covid-19
No comments:
Post a Comment