Facebook की I D या Facebook Account
Facebook एक Social Media का Popular App है जिसे आज के दौर मे हर कोई अपने फोन मे रखता है कई फोन कम्पनी इस App को पहले से ही देती हैं
दोस्तो Facebook App को चलाने के लिये Facebook Account बनाना पडता है जैसे आपको बैंक के कार्यो के लिये बैंक खाता खुलवाना पडता है आज मैं आपको बताता हूँ कि Facebook पर Account कैसे बनाते हैं
How to Create an Facebook Account
1. सबसे पहले आपको Facebook App डाउनलोड करना है और उसे Open करना है
2. खुलने के बाद आपको Create New Facebook Account पर क्लिक करना है
3. उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है
4. उसके बाद आपको अपना नाम डालना है
5. उसके बाद अपनी जन्मतिथि डालनी है
6. उसके बाद अपना Gender Select करना है यदि आप पुरुष हैं तो आपको Male चुनना है और यदि आप स्त्री हैं तो आपको Female चुनकर Next करना है
7. उसके बाद आपको अपना फोन नम्बर डालकर Next करना है
8. उसके बाद Password डालकर Next करना है
9. उसके बाद आपको Sign up पर क्लिक करना है
10. उसके बाद आपको अपनी Profile Photo चुननी है
अब आपका Facebook Account तैयार है
No comments:
Post a Comment