PayPal एक भुगतान प्रणाली है और यह दुनिया की सबसे बड़ी भुगतान कंपनी में से एक है इसकी शुरुआत 1998 में हुई थी PayPal एक प्रकार की वेबसाइट है जिसकी सहायता से लैपटॉप कंप्यूटर स्मार्टफोन या टेबलेट से किसी के खाते में पैसे भेज सकते हैं और किसी से पैसे मंगवा सकते हैं चाहे प्राप्तकर्ता विदेश में ही क्यों ना रहता है दोस्तों PayPal से एक यह भी फायदा है की यूट्यूब गूगल ऐडसेंस इत्यादि की जो ऑनलाइन कमाई होती है वह PayPal में ट्रांसफर कर सकते हैं
1. सबसे पहले आप www.paypal.com सर्च कीजिये
2. उसके बाद Sign Up पर क्लिक कीजिये
3. अब Individual Account पर क्लिक कीजिये
4. उसके बाद अपनी जानकारी आपको भरनी है जैसे कि आपका नाम, फोन न०, पता आदि
5. उसके बाद नीचे की तरफ Box मे Tick कीजिये
6. उसके बाद आपको अपनी ATM की जानकारी भरकर OTP डाल सकते हैं इस प्रक्रिया के लिये आपके Account से एक छोटी सी राशि आपके खाते मे से काटी जायेगी जैसे लगभग एक या दो रुपये आदि
उसके बाद आपका Paypal Account बन जायेगा
- PayPal Use के फायदे
सबसे अच्छा है इसका सपोर्ट है किसी भी ट्रांजैक्शन में अगर कोई परेशानी है तो आप सपोर्ट ले सकते हैं PayPal समय-समय पर आपको शॉपिंग के लिए Offers और Coupons भी देता है PayPal की मदद से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं आप इसकी मदद से दूसरे देश में कहीं भी पैसा भेज सकते हैं दूसरे देश में पैसा भेजने का बहुत कम चार्ज लेता है PayPal आपको 100% Protection देता है किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए, इसमें अकाउंट खोलना बिल्कुल फ्री है जो कि इसका सबसे बड़ा फायदा है
- PayPal में अकाउंट कैसे बनाया जाता है


3. अब Individual Account पर क्लिक कीजिये
4. उसके बाद अपनी जानकारी आपको भरनी है जैसे कि आपका नाम, फोन न०, पता आदि
5. उसके बाद नीचे की तरफ Box मे Tick कीजिये

उसके बाद आपका Paypal Account बन जायेगा
No comments:
Post a Comment