Amazing & Interesting Question
#A. Dog के रोने का रहस्य क्या है
अगर इंसानों के बाद इंसान
का कोई अच्छा Friend और सबसे ज्यादा Like किया जाने वाला साथी है वह है Dog
ऐसे में जब Dog रोता है तो उसकी इस आवाज को कई तरह से हमारे सामने Present की जाती है Dog जब रोता है तब लोग अशुभ मानते हैं और कई जगह पर यह भी कहा जाता है कि Dog तभी रोता है जब उसे किसी अनहोनी के होने की आशंका होती है यानी कि किसी व्यक्ति की मृत्यु होना या फिर कोई और अशुभ कार्य होने की संभावनाएं
ज्योतिषियों के मुताबिक Dog तभी रोता है जब उसे कोई
बुरी आत्मा दिखाई देती है या भूत, प्रेत, आत्मा दिखाई देती है तभी Dog रोने लगता है वैज्ञानिकों
के अनुसार वैज्ञानिकों का कहना है Dog दो तरह की परिस्थितियों में रोता है या तो वह
अपने दोस्त के पास Message पहुंचाने के लिए रोता है ताकि उसका संदेश उसके दोस्त के पास पहुंच
सके दूसरा अकेला होने पर Dog रोने लगता है इसका Example दिया गया है कि अगर Dog का मालिक उसे छोड़कर काम पर चला जाए और कई दिनों तक वापस लौट कर नहीं
आये तो फिर अपने अकेलेपन की वजह से रोता है
#B. शरीर में Water की कमी होने पर दिखाई देने लगते हैं चार संकेत
#1- यह बात तो दोस्तों आपको
अच्छी तरह से हमारे शरीर में Water की आवश्यकता होती है हमारे शरीर में Water की कमी होने के कारण ही हमें कई तरह की बीमारियां
भी हो सकती हैं जिसमें से मुख्य Dehydration और साथ ही Stone जैसी बीमारियां हमें हो सकती हैं इसलिए आज हम
आपको हम चार लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके शरीर में Water की कमी होने पर ही दिखाई
देते हैं तो चलिए जानते हैं 4
लक्षणों के बारे में
#2- जब भी आपके शरीर में Water की कमी होती है तो उस
दौरान ही आपके सिर में बहुत तेज Pain होगा कई लोग तो अक्सर Headache की समस्या से परेशान ही
रहते हैं जिसकी वजह से आप हमेशा Painkiller ही use करते हैं अगर आपके साथ कभी भी ऐसा होता है तो आपके
शरीर में Water की कमी के कारण ही ऐसा होता है अगर आपका Head कभी भी Pain करे तो उस दौरान आप
धीरे-धीरे Water को खूब पिये । जैसे आपके शरीर में Water की कमी दूर हो जाएगी वैसे ही आपके Headache
में राहत मिलेगी
#3- जब भी आपके शरीर में Water की कमी होती है तो उस
दौरान ही आपकी Kidney ही सही तरीके से काम नहीं कर पाती हो जिसकी वजह से आपके पेशाब का
रंग Yellow हो जाता है जब भी आपके शरीर में Water की कमी होती है तब आपका Kidney सही तरीके से काम भी नहीं
कर पाता है जिसकी वजह से आपके मुंह से भी अधिक बदबू आने लगती है जो Brush करने से भी नहीं जाती है
यदि आपके साथ ऐसा हुआ है तो आप खूब Water पिये
#4- आपको बता दूं दोस्तो हमारे
हमारे शरीर में Water की कमी होने के कारण ही हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है इसकी
वजह से हमको एक हल्की सी खरोच लग सकता है
No comments:
Post a Comment