चोरी हुआ Mobile कैसे खोजें
बहुत से लोगों के Mobile चोरी या गुम हो जाते हैं लेकिन जानकारी
के अभाव में लोग अपने Mobile को खोज नहीं पाते हैं अगर हम Mobile के खोजने की बात करें तो नाम आता है आई
IMEI
का
जी हां आप अपने Mobile को सिर्फ एक नंबर से खोज सकते हैं जो
कि आई IMEI
होता है वह सिर्फ Mobile में ही नहीं होता बल्कि उस हर Device में होता है जिसमें Network का प्रयोग होता है 15 अंकों
का IMEI नंबर सभी Device में अलग अलग होता है यह आपको अपने Device के Box में, Bill में, Mobile में, बैटरी लगाने की जगह में, और यदि आप *06# डायल
करेंगे तो IMEI
मिलता है
यदि आपका Mobile गुम या चोरी हो गया है तो चोरी हुआ Mobile कैसे खोजे इसके लिए आपको मैं कुछ Easy उपाय बताता हूं
- चोरी हुआ Mobile कैसे खोजें- By Mobile
अगर आपके पास Computer नहीं है तो आप अपने किसी Friend के Mobile से भी अपने Mobile
को खोज सकते हैं इसके लिए आपको अपने Friend के Mobile में Google Find My Device नाम के App को Install करना होगा इस App में आपको अपनी Gmail ID से Login करना है
इस App की सहायता से आप अपने Mobile की Location पता कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका Mobile On रहना चाहिए और उसमें Internet या GPS On होना चाहिए इसमें आपको Ring, Lock और Erase के Option मिलते हैं जिनसे आप अपने Mobile को Control कर सके
- चोरी हुआ Mobile कैसे खोजे- By Computer
अगर आपके पास अपना Computer या PC है तो आप Computer
की मदद से भी अपने Mobile को खोज सकते हैं इसके लिए आपको Google की Android Device Manager पर जाना होगा इसके बाद अपनी Gmail I
D से Login करना है Login
करने के बाद आपको Google
Map में जाकर Mobile की Location दिखाई देगी लेकिन इसके लिए आपका Mobile On होना चाहिए तो यहां भी आपको अपने Mobile को Control करने के तीन Option मिलते हैं
Ring- यदि आपको लगता है कि आपका Mobile चोरी हो गया है तो आपको Ring का बिल्कुल Use नहीं करना है क्योंकि इससे सामने वाले
को पता चल सकता है कि आप अपने Mobile
को Track कर रहे हैं अगर आपका Mobile घर पर ही कहीं खो गया है तो आप Ring का use करके अपने Mobile
को ढूंढ सकते हैं
Lock- अगर आपके Mobile कि मिलने की उम्मीद नहीं है तो आप Lock का Use करके अपने Mobile
को Lock कर सकते हैं यहां आप एक Message भी Set कर सकते हैं जिसमें आप लिख सकते हैं कि यह Mobile खो गया है अगर किसी को मिले तो इस Number पर Contact करें यहां आप इनाम के बारे में भी लिख सकते हैं जिससे Mobile किसी को मिले तो वह इनाम के लालच में
आपको Contact कर सकता है
Erase- आपके Mobile में आपकी बहुत सी Personal Information होती हैं अगर आप चाहते हैं कि Mobile मिलने वाले को आपकी Personal Information न मिले तो आप इसका Use करके अपने Mobile के पूरे Data को Delete कर सकते हैं
- Mobile का IMEI नंबर नहीं है तो कैसे पता करें
अगर आपका Mobile काफी महंगा है और इन तरीकों से नहीं
मिल रहा है तो आपको पुलिस स्टेशन में F.I.R. दर्ज करा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास Mobile का IMEI नंबर होना चाहिए क्योंकि पुलिस आपके IMEI नंबर को सर्विलांस में लगाती है और जब
भी आपके Mobile में कोई Activity होती है तो पुलिस को इसका पता चल जाता
है अगर आपके पास IMEI नंबर नहीं है तो आप Google की मदद ले सकते हैं इसके लिए आपको Account के Dashboard में जाना है आप इस Link से भी जा सकते हैं यहां से आप आसानी से अपने Mobile के IMEI नंबर का पता कर सकते हैं आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि Google को हमारे Mobile के बारे में कैसे पता चलता है आपको बता
दें कि Google आप की हर Activity पर नजर रखता है वह चाहे आपका Mobile ही क्यों ना हो Google को सब पता होता है इसके लिए आपको अपने Mobile में Gmail ID होना जरूरी है अब आप जान गए होंगे कि
चोरी हुआ Mobile कैसे खोजे अगर आप Play Store का Use करना चाहते हैं तो आपको Gmail ID बनाना ही पड़ता है और इस Gmail ID से आपको Google Track
करता है
No comments:
Post a Comment