दोस्तों आप सभी YouTube पर Videos तो बहुत देखते होंगे क्या
आप जानते हैं कि जो Videos आप देखते हैं उससे Videos बनाने वाला पैसा Earn करता है अगर आप YouTube पर Videos देख रहे हैं तो समझिए आप
किसी की Income करवा रहे हैं क्या आपको पता है क्या आप भी इसी प्रकार YouTube से Income कर सकते हैं Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं जानिये
जिस प्रकार आप दूसरों की Videos YouTube पर देखते हैं और उसको ऑनलाइन Income करवाते हैं इसी तरह से आप अपनी Videos YouTube पर Upload करके पैसा Earn कर सकते हैं आप चाहे तो ऐसा करके 100-200 डॉलर Earn कर सकते हैं YouTube Videos देखने पर पैसा नहीं देता है बल्कि YouTube Videos पर Ads लगाने के बदले पैसा देता है
दोस्तों अगर आप Videos बनाने के शौकीन है तो आपकी YouTube पर अपनी Videos Upload करके पैसे Earn कर सकते हैं लोग YouTube पर Videos Upload करके बहुत पैसे Earn कर रहे हैं आप भी Earn कर सकते हैं बस Videos बनाने का सब सामान खरीदना है और फिर YouTube पर जाकर एक अपना अच्छा सा Channel बनाना Videos Upload करना शुरू कर दें
YouTube क्या है-Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं Earn Money from Youtube
YouTube एक तरह की
social site है जिसका Main Feature है Videos इस Site में लगभग हर तरह की Videos, Display होती हैं इसे Internet के जरिए चलाया जा सकता है
और देखकर आनंद लिया जा सकता है यह अमेरिका की Videos Sharing Site है कि आज से लगभग 12 साल पहले 14 फरवरी 2005 को अस्तित्व में आया था अभी इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है और यह Google के सहायक Company के तौर पर काम करता है एक Website पर एक आम आदमी भी अपना खास
Channel बनाकर Videos Upload, Post Share, Rate, Report आज कर सकता है
- YouTube की थोडी सी History-
Earn Money
YouTube चैट हार्ले,स्टीव चैन और जावेद करीम द्वारा बनाई गई एक Company है यह तीनों पहले Apple में कार्यरत थे हर्ले ने
इंडियाना यूनिवर्सिटी से डिजाइन की, चेन और करीम ने University से Computer
Science की पढ़ाई की थी लोगों को
लेकर एक घटना का जिक्र बार-बार Media पर आता रहा है इसके अनुसार चैन के Apartment में एक पार्टी के दौरान
दोनों दोस्तों ने कुछ Videos शूट किया था लेकिन वे यह Videos किसी और के साथ Share नहीं कर पा रहे थे इस
परेशानी से तंग आकर दोनों का Videos सबसे Share करने की एक ऐसी तरकीब सूझी जो बाद में YouTube के रूप में सबके सामने आई
2014 में YouTube में यह घोषणा की थी की YouTube पर प्रति मिनट लगभग 300 घंटे की Videos Upload किए जाते हैं आश्चर्य की बात यह है कि इसका one-third हिस्सा अमेरिका के बाहर से YouTube के लिए आता है प्रत्येक महीने YouTube को लगभग 800 मिलियन Viewer मिलते हैं दिसंबर 2016 के अंत तक YouTube विश्व का सबसे अधिक दूसरा इस्तेमाल किया जाने वाला और विश्व का नंबर वन टीवी वेबसाइट है
- YouTube की कुछ आवश्यक विशेषताएं-To Earn Money from Youtube
Playback
शुरू के समय YouTube के Videos चलाने के लिए Adobe Flash Player का इस्तेमाल होता था जनवरी 2010 में YouTube का एक Version सामने आया जिसे चलाने के लिए किसी अलग Software की जरूरत नहीं होती थी इस Version से YouTube का इस्तेमाल होता Easy हो गया इसके बाद YouTube को कई अन्य Browser में चलाना बहुत Easy हो गया है
Uploading
कोई भी YouTube User शुरुआती समय में अधिक से अधिक 15 मिनट की Videos Upload कर सकता था इसके बाद उनकी Videos की Quality और लोगों की Reactions को देखते हुए उन्हें अधिकतम 12 घंटे तक के Videos Upload करने की इजाजत दी जा सकती है शुरुआती समय में ऐसी कोई सीमा नहीं थी पर कालांतर में देखा गया कि लोग बिना मतलब के Videos और लंबे-लंबे TV Shows Upload करने लगे हैं इसे देखते हुए 2006 में इसकी समय सीमा 10 मिनट की कर दी गई । सन् 2010 में इस समय सीमा को बढ़ाकर 15 मिनट कर दी गई
Quality video format
YouTube कई तरह के Videos format को सपोर्ट करता है इनमें AVI, MP4, MPEG आदि मौजूद है YouTube प्रारंभ में बहुत कम Pixel के Resolution में मोनो MP3 format के साथ Videos प्रस्तुत करता था सन 2007 में मोबाइल में चलाने के लिए YouTube में 3GP format के Videos भी उपलब्ध किए 2008 में एक High Quality Mode डाला गया जो 720 HD format Support करता है
- YouTube से पैसे Earn कर ने का तरीका - Earn Money from Youtube
YouTube एक बहुत अच्छा Website है जिसके जरिए Videos प्रसारण को खुद ब खुद एक अच्छे Channel से जोड़ देता हैजिसका
फायदा Channel के मालिक को होता है YouTube से पैसे Earn करने का तरीका नीचे दिया जा
रहा है
सबसे पहले YouTube में Login करके एक Channel बनाना होता है यह Channel व्यक्तिगत होता है जिसे
कोई और नहीं चला सकता । एक YouTube अकाउंट के साथ एक Channel बनाया जा सकता है YouTube अकाउंट एक Google Account की तरह होता है YouTube Account को Google के अन्य जगह से Connect किया जा सकता है जैसे Google Drive या Gmail और उसको एक बहुत ही रोचक Name दे दिया जा सकता है जिसके
नाम से आम लोग Channel को बहुत आसानी से ढूंढ पाएंगे Channel का नाम Videos के Content से संबंधित हो तो बहुत
बेहतर होता है । आपके द्वारा इस्तेमाल हो रहा Username आपको बहुत प्रभावित करता
है आपका Username छोटा और असरदार होने पर भी लोग बहुत आसानी से याद रखते हैं और अन्य
लोगों से इसका जिक्र कर सकते हैं
Video Upload करने वाले को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि Upload की गई Video अच्छी Quality की हो और अधिक लंबी ना हो, कैसी भी हो कोशिश यह होनी
चाहिए कि हर आने वाला Videos, Last
Video से बेहतर हो
अपनी Videos Quality कई तरह से बेहतर बनाई जा सकती है एक बहुत अच्छा Camera, Videos Editing, Lighting आदि का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है बहुत कम समय अंतराल पर Videos लगातार Upload करते रहने से बहुत अच्छी संख्या में दर्शक जुड़ जाते हैं जिस वजह से Earning का जरिया और बेहतर हो जाता है
जितना अधिक Viewer होंगे Earning उतनी ही बढ़ेगी इसलिए YouTube का Link में Facebook, Twitter और अन्य Social
sites के जरिए अधिक से अधिक
लोगों तक पहुंचाने की कोशिश होनी चाहिए
Viewer के द्वारा की गई Comment पर अपना Answer देने से Viewer बने रहते हैं और उनके सवालों उनके विचारों और सुझावों पर अमल करने
से बहुत फायदा हो सकता है
YouTube पर पैसा Earn कर ने का सबसे मुख्य जरिया यही है
No comments:
Post a Comment