Facebook पर Fake I D
Facebook पर फर्जी Accounts लोगों को मूर्ख बनाने के लिए बनाया जाता है ऐसे में आपको भी इनसे बचना चाहिए क्योंकि आप भी इनका शिकार हो सकते हैं वैसे फेक आई डी ज्यादातर लड़कियों के नाम पर बनाई जाती है जिसकी वजह से ज्यादा लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं किसी Account का 100% सच जानने का अभी तक कोई तरीका नहीं है लेकिन आप आईडी को देखकर उसके सच या झूठ होने का अंदाजा लगा सकते हैं अगर आप किसी के आईडी के सच होने के पता लगाना चाहते हैं तो उसको नीचे बताई गई बातों को ध्यान रखना
- Profile Photo
Facebook पर फेक आई डी का पता कैसे लगाया जाता है इसके लिए सबसे पहले आपको Profile Photo देखना है अधिकतर केस में देखा गया है कि Facebook चलाने वाला एक व्यक्ति Profile में अपना Photo नहीं लगाता है अगर आपको किसी I D की Profile में सिर्फ एक ही फोटो दिखे तो वह Account Fake हो सकता है अगर आप किसी की Photo की सच्चाई जानना चाहते हैं तो आप Google के Image Search Engine Tool की मदद ले सकते हैं इसमें आपको Profile की Photo की जानकारी मिल जाएगी
- Name
Facebook पर फेक आई डी का नाम सामान्य से थोड़ा हटकर होता है जैसे उदाहरण के तौर पर ,,,,,, किसी भी अकाउंट को पहचानने के लिए उसके नाम पर भी ध्यान देना चाहिए फेक Facebook आईडी पर सबसे कॉमन नाम मिलते हैं या फिर थोड़े अजीब होते हैं ऐसे में आप नाम से भी किसी भी Account के सच या झूठ होने का अंदाजा लगा सकते हैं
- Activity
Facebook आई डी को अगर आप उसके बारे में जानना चाहते हैं तो उसकी Recent Activity जरूर देखें यह भी देखा कि उसने किसी Page को Like किया है या नहीं, या उसने कोई Group Join किया है या नहीं, ज़्यादातर फेक आईडी किसी Page को Like नहीं करते हैं और ना ही किसी Group में Join करते हैं ऐसे लोग किसी व्यक्ति को टारगेट करने के लिए फर्जी Account बनाते हैं आप Recent Activity के जरिए भी Facebook पर फेक आईडी पकड़ सकते हैं
- Timeline
किसी फेक Facebook आई डी को किसी खास मकसद के लिए बनाया जाता है ऐसे लोग अपनी Timeline पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं इसके अलावा ऐसे लोग अपने अकाउंट से किसी प्रकार का प्रचार करना, अपनी पहचान छुपाना, झूठी खबर बनाना, आदि करते हैं Timeline से भी आप किसी Account की पहचान कर सकते हैं
- Mobile Number
अगर किसी Account में मोबाइल नंबर भी दिया गया है तो उसके Fake होने के Chance ज्यादा होते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक नहीं करना चाहेगा फर्जी Account में मोबाइल नंबर कैसे मिलता है ताकि लोग उस पर कॉल करें, कॉल करने के बाद पैसे ट्रांसफर करवाना या रिचार्ज करवाना, जैसे काम करवाए जाते हैं जो लोग भोले-भाले होते हैं वह ऐसे फर्जी Accounts के चक्कर में आसानी से फंस जाते हैं
- Comment on Message
फर्जी Account का पता लगाने के लिए उसके Post या Photo के नीचे कमेंट को जरूर पढ़ें फोटो के नीचे आपको ज्यादा लड़कों के कमेंट देखने को मिलेंगे अगर अकाउंट असली है तो उसके Comment Box में आपको लड़कियों के Comment भी जरूर देखने को मिलेगा
- Date of Birth
Facebook की फेक आई डी पर आपको आसान जन्मतिथि जैसे 01-01-1991, 05-05-1995, 10-10-1990 आदि देखने को मिलती है फर्जी Accounts में आसान जन्मतिथि इसलिए रखी जाती है ताकि इसे आसानी से याद किया जा सके जब Account Block हो जाता है तो Facebook Unblock करने के लिए जन्मतिथि मांगता है ऐसे में फर्जी लोग बहुत सरल जन्मतिथि का प्रयोग करते हैं
- I D का About
फर्जी Facebook I D मे आपको About के Option पर कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा अगर मिलता है तो वह सामान्य से थोड़ा हटकर होगा फर्जी लोग अपनी About के Option पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं इसलिए फेसबुक पर फर्जी आईडी वाले लोग About को खाली छोड़ देते हैं जबकि असली प्रोफाइल में आपको About के Option पर कुछ ना कुछ देखने को जरूर मिलता है
- More Friends
अधिकतर लोग अपनी जान पहचान के लोगों को ही Friend बनाते हैं ऐसे में बहुत से लोगों की प्रोफाइल पर आप को गिने-चुने Friend ही देखने को मिली जबकि फर्जी Account में बहुत ज्यादा Friend होते हैं ऐसे लोग किसी अनजान व्यक्ति को अपना Friend बना लेते हैं अगर आप किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके Friend List को जरूर देखें
- Photo
फेक Facebook आई डी मे आपको लगभग सभी फोटो फर्जी मिलेंगे ऐसे लोग Google या दूसरी Websites से फोटो डाउनलोड करके Facebook में Upload करते हैं इसके साथ फर्जी आईडी में आपको अलग-अलग लड़कियों की फोटो देखने को मिलेगी लड़कियों का फोटो इसलिए अपलोड किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी तरफ आकर्षित हो सके तो Photo से आप इस तरह आसानी से पता लगा सकते हैं
No comments:
Post a Comment