भारत में नोटबंदी के समय भारत सरकार ने Cashless को बढ़ावा देने के लिए T.V. और Radio में इसके Ads भी लगाई थी, मान लीजिए आप ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां Internet काम ही नहीं कर रहा हो तो ऐसी स्थिति में क्या करें इसके लिए लगभग
सभी Banks ने *99# की सुविधा दी है इस Code से आप अपना Account का Balance चेक कर सकते हैं Fund Transfer कर सकते हैं इसके अलावा आपके Account से आधार कार्ड जुड़ा है या नहीं, यह भी चेक कर सकते हैं यह बिल्कुल
फ्री सुविधा है इसमें आपको किसी भी तरह से Internet की जरूरत नहीं है
अब आप सोच रहे होंगे कि Money
Transfer तो हम Online भी कर सकते हैं लेकिन आपको Offline की भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि पता नहीं कब इसकी जरूरत पड़ जाए
यह एक USSD Code है इसका प्रयोग मोबाइल Banking Service के लिए किया जाता है यह Code सभी GSM SIM में काम करता है वर्तमान में 50 से ज्यादा Bank इस सुविधा से जुड़ी हुई हैं और
आगे तेजी से और भी Bank जुड़ रही हैं
- *99# USSD Code क्या है और *99# USSD Code के फायदे
इसका उपयोग आप कभी भी कर सकते हैं इसको किसी भी मोबाइल से Operate किया जा सकता है अपने Bank Account के Balance की जानकारी ले सकते हैं Account आधार कार्ड जुड़ा है या नहीं, यह भी चेक कर सकते हैं OTP जनरेट कर सकते हैं सबसे मुख्य काम
इससे आप कहीं भी कभी भी Fund Transfer कर सकते हैं
- *99# USSD Code का Use कैसे करें
इसका Use करने के लिए आपका मोबाइल नंबर
आपके Bank Account में Register होना चाहिए इसके अलावा आपके Account में मोबाइल Banking की सुविधा भी Register होनी चाहिए अगर नहीं है तो Bank में जाकर Register करवा लें क्योंकि यह भविष्य में
आपके बहुत काम आएगा जैसे ही आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# डायल करेंगे तो Welcome Message आएगा यहां आपको अपनी Bank का Short Name लिखना है जैसे आपका Account, State Bank of India का है तो आपको SBI लिखना है या फिर Bank की IFSC Code के चार अक्षर
लिखने हैं इसके बाद आपको Screen पर कई Option दिखाई देंगे जिसमें Balance Check और Fund Transfer का भी Option होगा यदि आप Fund Transfer को Select करेंगे तो आपको दो Option दिखाई देंगे
पहला Send Money Using MMID और दूसरा Send Money Using IFSC Code दूसरा तरीका काफी सुविधाजनक है और यह IFSC Code सभी Account के पास मिल जाता है IFSC Code से Fund Transfer कैसे करते हैं MMID सभी के पास नहीं मिलता इसलिए ज्यादातर IFSC Code का Use किया जाता है तो इसके लिए आपको IFSC Code Select करना होगा इसके बाद आप जिसको Money Transfer कर रहे हैं उसकी Bank का IFSC Code डालना है फिर एक नया Menu आएगा इसमें आपको उस व्यक्ति का Account नंबर डालना है इस सुविधा में आप ₹1 से लेकर ₹5000 तक Transfer कर सकते हैं तो इसमें इतनी ही
लिमिट के अंदर रुपए डालिए इसके बाद आपसे MPIN लिखने को कहा जाएगा जब भी आप
मोबाइल Banking Active करवाते हैं तो उस समय आपको MPIN दिया जाता है तो उसे पहले लिखना है उसके बाद स्पेस देकर अपने Account के Last 4 नंबर लिखने हैं उसके बाद आपका Money Transfer हो जाएगा
आपको अपने Account नंबर या Last के चार नंबर याद करके रख लेना चाहिए अब आप जान गए होंगे कि इस *99# Code के क्या फायदे हैं और यह कैसे काम
करता है इस से Money Transfer कैसे कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment