आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी Mobile Ads, Google के Network Site Admob के द्वारा चलाए जाते हैं यह Network Site कुछ पैसे अपने पास रखती है और कुछ पैसे App बनाने वाले Developer को दे देती है और इस तरह यह Ads का System चलता रहता है बहुत से लोग चाहते हैं कि उनके मोबाइल में किसी भी तरह के Mobile Ads ना आए और वह जानना चाहते हैं कि Mobile Ads कैसे बंद करें
जिससे App या Game चलाने के दौरान कोई परेशानी ना आए तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी अपने मोबाइल के App में आने वाले Ads से परेशान हैं तो आप बड़ी आसानी से Mobile Ads बंद भी कर सकते हैं तो यह कैसे करना है चलिए जानते हैं
- मोबाइल में Mobile Ads कैसे बंद करें
किसी भी मोबाइल के App में आने वाले Mobile Ads को बंद करने के 2 तरीके होते हैं पहला तरीका मोबाइल में उपलब्ध Setting का होता है इससे आप कुछ
समय के लिए Mobile Ads Block कर सकते हैं हालांकि यह
तरीका सभी मोबाइल में काम नहीं करता है क्योंकि कुछ मोबाइल में Mobile Ads Block की Setting होती है जबकि कुछ मोबाइल
में Mobile Ads Block करने की Setting नहीं होती ऐसे में यह
तरीका Ads बंद करने का पूरा Solution नहीं है
दूसरे तरीके में आपको Mobile Ads बंद करने के लिए third
party App की Help लेनी पड़ती है इन third
party App जैसे कि Block
Ads और Guard की सहायता से आप बड़ी
आसानी से किसी भी Ads को Block कर सकते हैं इन दोनों में
से किसी एक को Use कर सकते हैं App के जरिए Ads बंद करने का तरीका लगभग
सभी मोबाइल में काम करता है इस Article में हम आपको Block App के बारे में बताने जा रहे
हैं
- Mobile Ads कैसे बंद करें-Perfect Tip in hindi
अपने मोबाइल के किसी भी App में आने वाले Ads को बंद करने के लिए आपको
इंटरनेट से Block Ads नाम की App डाउनलोड करना होगा यह Ads को Block करने वाली App है इसलिए आपको Google Play
store में नहीं मिलेगी इसको आपको
इंटरनेट से Download करना होगा या आप नीचे क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं
इस Website से आप इस App को फ्री में डाउनलोड कर
सकते हैं जब आप इस App को Download करके Open करेंगे तो इसका Homepage बिल्कुल Simple
Image की तरह दिखाई देगा
अपने मोबाइल में आने वाले Ads को बंद करने के लिए आपको Simply
Start के ऊपर क्लिक करना है इसके
बाद Change हो जाएगा इसके नीचे Ads Blocking का Option मिल जाएगा इसके बाद Ads बंद हो जाएगा अब आपको कोई
परेशान नहीं करेगा
No comments:
Post a Comment