Virtual Card क्या होता है और इस Card को हम, आज के समय खरीददारी में काफी बढ़ोतरी हो गई है आज लगभग हर Internet चलाने वाला व्यक्ति Internet से Online खरीदारी कर रहा है लेकिन Online कई बार नुकसान भी उठाना पड़ सकता है क्योंकि जब आप Online सामान खरीदते हैं तो आपको अपना Debit या Credit Card की जानकारी Share करनी पड़ती है हालांकि अगर आप चाहते हैं कि अपने Debit Card की जानकारी को Share किए बिना Online कुछ सामान खरीदा जाए तो आप Virtual Credit Card का सहारा ले सकते हैं
- Virtual Card क्या है-Perfect Knowledge
आपको बता दूं कि यह एक Debit या Credit Card की तरह होता है इसमें आपको वह सभी जानकारी मिलती हैं जो आपको एक Debit और Credit Card में मिलती हैं लेकिन Virtual Card को आप सिर्फ Internet में Online ही Use कर सकते हैं इस Card को कुछ समय Use के लिए ही बनाया जाता है इसे आप Debit Card की तरह ATM मशीन में प्रयोग नहीं कर सकते हैं जब आप इस Card के लिए Apply करते हैं तो आप इस Card में आपको अपना Name, Card का नंबर, CVV, Expiry Date जैसी तमाम जानकारी मिल जाती हैं इसकी वैधता कुछ समय की होती है इसके बाद यह Card अपने आप ही Expire हो जाता है हालांकि अगर आपने इस Card को खरीदने के बाद इससे कोई भी खरीदारी नहीं की है तो इसके रुपए आपके Account में Credit हो जाते हैं इस तरह इस Card से आप किसी का भी तरह का नुकसान से बचा जा सकता है Virtual Card कैसे बनाएं अब आप जान गए होंगे कि Virtual Card क्या है यहां हम SBI बैंक के जरिए Virtual Card बनाना बताने जा रहे हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास SBI का Account है इस Card को बनाने के लिए आपके पास SBI बैंक की नेट बैंकिंग होना जरूरी है क्योंकि इससे ही इस Card को बनाया जा सकता है अगर आपके पास SBI की नेट बैंकिंग सुविधा नहीं है तो आप बैंक में जाकर नेट बैंकिंग का फॉर्म भर कर बैंक से नेट बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं अगर आपके पास Debit Card है तो आप नेट बैंकिंग लेने का काम Online भी कर सकते हैं
- Virtual
Card को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करना है Easy Knowledge
सबसे पहले अपने Account की नेट बैंकिंग साइट पर Log in इन करना है इसके बाद आपको Menu में कई Option दिखाई देंगे यहां आपको E-service पर क्लिक करना है उसके बाद आपको E-Card पर क्लिक करना है E-Card पर क्लिक करते ही आपको तीन Option दिखाई देंगे जिसमें पहला Option स्टेट बैंक Virtual Card का होता है आपको Simple इस पर क्लिक करना है जब आपके Virtual Card बनाने के लिए आप से Amount बनाने के लिए कहा जाएगा तो यह आप निर्भर करता है कि आप कितने रुपए का Virtual Card बनाना चाहते हैं इस Card को आप ₹100 से लेकर ₹50000 तक का बना सकते हैं Amount भरने के बाद आपके Register मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे Box में लिखने के बाद और Confirm करने के बाद आपका Virtual Card Generate हो जाएगा इस Card से आप कहीं भी Online शॉपिंग कर सकते हैं अगर आप चाहें तो इस Card को बनाने के बाद तुरंत या बाद में भी Cancel कर सकते हैं Cancel करने का Option भी आपको यहां मिल जाता है तो इस तरह आप SBI नेट बैंकिंग के जरिए Virtual Credit Card बना सकते हैं
दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि Virtual Card क्या होता है इसे कैसे बनाया जाता है इस Card को बनाने के क्या फायदे हैं क्योंकि इस Card से शॉपिंग करके आप अपनी Debit Card की जानकारी सुरक्षित कर सकते हैं इस Card से शॉपिंग करने के बाद इस Card की पूरी जानकारी Expire हो जाती है कुछ शॉपिंग कंपनी Credit Card से शॉपिंग करने से कुछ % Discount देती हैं तो आप इस प्रक्रिया से और Credit Card बनाकर शॉपिंग करके Online Discount भी ले सकते हैं
No comments:
Post a Comment